पीलीभीत, जनवरी 30 -- नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को चेक किया। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत हेलमेट लेकर पेट्रोल ले रहे 13 वाहन सवारों का चालान कर दिया गया है। इससे खलबली मच गई है। रविवार यानि 26 जनवरी के दिन से नो फ्यूल नो पेट्रोल व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके बाद पेट्रोल पंपों पर खलबली सी है। जागरूक लोग हेलमेट पहन कर पेट्रोल ले रहे हैं। तो वहीं काफी संख्या में ऐसे लोग हैं कि जो उधार के हेलमेट को लेकर पेट्रोल पंप पर फ्यूल ले रहे हैं। ऐसी व्यवस्था को चेक करने के लिए औचक रूप से अब पेट्रोल पंपों को चेक किया जाने लगा है। मंगलवार की शाम को अचानक एआरटीओ वीरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ डीएम आवास के सामने स्थित पेट्रोल पंप समेत अन्य पंपों पर चेकिंग की। काफी लोग ऐसे मिले कि जो ...