सीतापुर, सितम्बर 28 -- सीतापुर। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत रविवार को मिश्रिख तहसील क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा अभियान संचालित किया गया, जिसका नेतृत्व एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने किया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान के दौरान 68 दोपहिया चालकों के चालान किए गए, जो बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाना सड़क हादसों को न्योता देने जैसा है और यह जीवन के लिए अत्यंत ख़तरनाक साबित हो सकता है।अभियान के तहत अब तक कुल 814 दोपहिया वाहनों का चालान हुआ। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। नियमों का पालन करवाने के साथ-साथ जनमानस को सुरक्षित यातायात व्यवस्था से जोड़ना ही इस अभियान की प्राथमिकता है। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि वे बिना हेलमेट क...