सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। नो हेलमेट, नो फ्यूल के विशेष अभियान के तहत चेकिंग अभियान में एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की दो टीमों ने पेट्रोल पम्पों पर जाकर बाइक सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे 57 बाइक सवारों के चालान भी किये गये। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक कुल 813 बाइक सवारों के चालान काटे जा चुके हैं जबकि 3462 से अधिक बाइक सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अटरिया, सिधौली व कमलापुर में अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हेलमेट न लगाने के चलते हादसा होने की दशा में बाइक सवार की जान को बचाना मुश्किल होता ...