मैनपुरी, सितम्बर 1 -- नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत पहले दिन ही पेट्रोल पंप संचालकों के यहां परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने डेरा जमा लिया। जो लोग हेलमेट पहनकर पेट्रोल लेने पहुंचे उन्हें पेट्रोल आसानी से मिली और जो लोग बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए उन्हें वापस लौटाया गया। पहले दिन कुल 45 बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान भी काटे गए। एआरटीओ शिवम यादव ने सोमवार को नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के यहां सुबह से ही डेरा जमा लिया। पुलिस बल के साथ एआरटीओ ने बाइक सवारों को हेलमेट की अनिवार्यता बताई और कहां कि सरकार ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पेट्रोल न देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसलिए हेलमेट लगाकर ही बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे। तभी पेट्रोल मिलेगा। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि 1 स...