मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादाबाद। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कई लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे। उन सभी का चालन काटा गया साथ ही कुल 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस पर विशेष जोर दिया था। इसके बाद परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में 'नो हेलमेट नो फ्यूल का पत्र जारी किया। बुधवार को डीएम लाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने रिटेल आउटलेट पर नो हेलमेट नो फ्यूल के अनुपालन का सत्यापन किया। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनन्द निर्मल ने टीम के साथ दिल्ली रोड पर स्थत रिटेल आउटलेट कुंदन आटोमोबाइल, रिलायन्स बीपी, गुरुकृपा...