हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के एटा में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने की मना करने पर कुछ लोगों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कॉल कर अन्य लोगों को बुला लिया। कार से उतरे लोगों ने सेल्समैन की पिटाई करते हुए गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस से भी आरोपियों ने अभ्रदता की। मामले में पंप संचालक ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आगरा रोड निवासी रोहित कपूर ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आगरा रोड ज्वाला टाकीज के पास पेट्रोल पंप के संचालक है। सोमवार रात को पंप पर बाइकसवार दो लोग आए और जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे। बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने की जिद करने लगे। सेल्समैन ने मना कर दिया। बाइक सवारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और झगड़ा करने पर उतारु हो गए। कर्मियों ने कॉल कर पुलिस को बुला लि...