गोरखपुर, सितम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने गई एक युवती को पेट्रोल देने से महिला सेल्समैन ने मना किया तो युवती ने उस पर हमला कर दिया। सेल्समैन की पिटाई के साथ ही पंप पर पटकी-पटका तक कर ली और धमकाते हुए युवक के साथ निकल गई। युवती की दबंगई की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल मालिक ने पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसिएशन को यह वीडियो शेयर किया जिसके बाद एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की अपील की। उधर, महिला सेल्समैन ने भी रामगढ़ताल थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सड़क सुरक्षा के तहत 'नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चल रहा है। बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चालकों को पेट्रोल पम्प से पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इसी क्रम में आजाद चौक चिलमापुर ...