सिद्धार्थ, जून 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले के सभी संचालकों को नो हेलमेट-नो पेट्रोल देने का सख्त निर्देश दिया गया था। बावजूद इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। इस प्रकरण की जांच जिलाधिकारी कराएंगे। शिथिलता मिलने पर संबंधित संचालकों के पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिया गया था कि 26 जनवरी से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा, जिसके चालक व सहयात्री ने हेल्मेट नहीं पहना हो व अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाएंगे। इसके बावजूद देखने में आ रहा है कि अधिकांश पम्पों पर बिना हेल्मेट के भी पेट्रोल दिया जा रहा है। सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए व सड़क दुर्घनाओं में होने वाली...