संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अब बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जो पंप बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल देंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने इस आशय का पत्र जारी किया है। उन्होने सभी पंपों पर इस निर्देश को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिला स्तर से डीएसओ की निगरानी में निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है। आयुक्त खाद्य व रसद भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा भेजे गए पत्र में जिले के सभी पंपों के मालिकों को निर्देशित किया गया है। कहा कि बड़े आकार में पंपों पर इस आशय का बैनर लगा होना चाहिए। बैनर ऐसे होना चाहिए कि दूर से भी व्यक्ति एक बार पढ़ सके। संबंधित बोर्ड पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल, आपका जीवन है अनमोल, स्लोगन लिखा होना चाहिए। पंप...