सीतापुर, जनवरी 13 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को किसी भी दशा में पेट्रोल पंपों से ईंधन न दिया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के समस्त पेट्रोल पंप संचालक इस अभियान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से नियमित रूप से निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुलिस गस्त भी करते रहे ...