चंदौली, मई 6 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें नो हेल्मेट, नो फ्यूल की रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। कहा कि बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भराने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें। इस दौरान डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारी से पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं देने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और गठित टीमों की ओर से पेट्रोल पंपों पर निगरानी करने के साथ ही हेलमेट नही लगाने पर चालान काटने की कार्रवाई की जाए। पेट्रोल पम्प पर कोई दो पहिया वाहन चालक की ओर से बिना हेल्मेट पहने पेट्रोल भराने के लिए जोर-जबरदस्ती करने पर कठोर का...