लखीसराय, अक्टूबर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लखीसराय यातायात पुलिस द्वारा शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह जांच अभियान यातायात पोस्ट के पास तथा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर एक साथ संचालित किया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने किया। जांच के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चालकों, वाहन दस्तावेजों की कमी, और अनियमित पार्किंग जैसी उल्लंघनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उनके कागजातों की जांच की गई तथा नियमों के उल्लंघन पर 13,000 का स्पॉट फाइन चालान किया गया। पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं की सुरक...