धनबाद, जुलाई 2 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह पुलिस जन सहयोग समिति ने मंगलवार को झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग के चासनाला सीएचसी के समीप वाहन जागरूकता अभियान चलाया। पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा के नेतृत्व में बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों एवं बिना सीट बेल्ट लगाएं चाहर पहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब देकर सड़क सुरक्षा का पालन करने, वाहन धीरे चलाने की अपील की। पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण आज कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें कई घरों का चिराग बुझ गए। कहा कि सुरक्षित यात्रा में हेलमेट, सीट बेल्ट सहायक होता है। धनबाद जिला पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। सभी को इसका पालन करना चाहिए। मौके पर पुअनि दिलीप तिवारी, सअनि रामजी रवि, म...