धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर श्रीराम फ्यूल पेट्रोल पंप पर 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान कुछ महिला व पुरुष को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम कर रही महिला कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। रविवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर पहुंचे महिला-पुरुष बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग कर रहे थे। जब महिला पंपकर्मियों ने मना किया तो वे लोग उग्र हो गए। पंप के मैनेजर अमरनाथ सोरेन ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि बिना हेलमेट के पहुंचे बाइक सवार लोगों को शालीनता से कहा गया कि पंप पर अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट पेट्रोल देने की मनाही है। इसी बात पर दो महिलाएं काफी उग्र हो गईं। पंप पर तैनात महिला नोजलकर्मी के साथ बहस की। इसके बाद पंप के ऑफिस में घुस कर एक पंपकर्मी को जमीन पर प...