सहारनपुर, जनवरी 29 -- अंबेहटा गांव खेड़ा अफगान के एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल न दिए जाने से गुस्साये बाइक सवारने पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पंप कर्मचारियों ने पुलिस से पंप पर पुलिस व्यवस्था बनाने की मांग की। मंगलवार की शाम गांव खेड़ा अफगान स्थित स्मार्ट फिलिंग स्टेशन पर बाइक पर सवार दो युवक बिना हेलमेट पहले तेल लेने गए इसके बाद कर्मचारियों ने बिना हेलमेट तेल देने से इनकार किया तो गुसाईं बाइक सवार दोनों युवकों ने पंप कर्मचारियों के साथ जबरदस्त मारपीट कर दी। पंप के प्रबंधक अरुण कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वाले युवको को खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से पेट्रोल पंप पर पुलिस व्यवस्था बनाने की मांग की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की तलाश कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...