नैनीताल, फरवरी 1 -- नैनीताल। बिना हेलमेट ट्रिपलिंग कर नैनीताल घूमने पहुंचे तीन नाबालिगों को पुलिस ने पकड़कर स्कूटी सीज कर दी। इसके बाद परिजनों को बुलाकर कड़ी हिदायत देने के बाद बच्चों को उनके सुपुर्द किया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि शनिवार को तल्लीताल डांठ में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर तीन नाबालिग बिना हेलमेट सवार पकड़े। उन्हें रोककर पूछताछ की, तो पता चला कि वह दोस्त से उसकी मां की स्कूटी मांगकर हल्द्वानी से नैनीताल घूमने आए थे। एसओ ने बताया कि उक्त स्कूटी मंजू कुमारी के नाम पर पंजीकृत है, जिसे नियमों के उल्लंघन के चलते सीज कर दिया गया। साथ ही नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर ट्रैफिक नियमों की गंभीरता समझाई गई और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने को चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...