लखनऊ, जून 22 -- दुबग्गा सब्जी मंडी के पास शनिवार देर रात खड़े टैंकर में एक बाइक घुस गई। इससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं, साथी घायल हो गया। हादसे के समय बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मड़ियांव के मुतक्कीपुर निवासी बोरिंग कारीगर अर्सलान (25) देर रात दोस्त रिजवान के साथ बाइक से खाना खाने दुबग्गा सब्जी मंडी के पास स्थित होटल जा रहे थे। बाइक अर्सलान चला रहे थे। वह सब्जी मंडी के पास पहुंचे ही थे, तभी सड़क किनारे खड़े टैंकर में बाइक घुस गई। हेलमेट न पहने होने से अर्सलान के सिर में गंभीर चोट आ गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा रिजवान भी घायल हो गया। हादसा देख अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहां अर्सलान की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, रिजवान का इ...