गढ़वा, मई 23 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम को बैतरी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन के चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने व ट्रैफिक नियम का पालन करने निर्देश दिया गया। वहीं वाहन का कागजात, हेलमेट, लाइसेंस जांच किया गया। बिना कागजात, लाइसेंस, हेलमेंट वाले वाहन का ऑनलाइन चालान काटा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश खरौंधी-भवनाथपुर मुख्य पथ पर बैतरी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसमें बिना हेलमेट के वाहन को चालान किया जा रहा है ताकि लोग भविष्य में यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क पर सबसे अधिक मोटरसा...