कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को तिलैया थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) विजय कुमार सोनी के निर्देश पर संचालित किया गया। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने, ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे 21 दोपहिया वाहन चालकों से कुल 21,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में रोड सेफ्टी के सहायक अभिषेक मरांडी, यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान और पुलिस बल के जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे। रोड सेफ्टी के सहायक ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाई जा सके।

हिंदी हिन...