गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। उसमें पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए ठोस पहल पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। डीसी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर ससमय और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए न केवल बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करना आवश्यक है, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। उस दौरान जागरूकता अभियानों ...