शामली, फरवरी 16 -- शामली। शनिवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने नो हेलमेट नो फ्यूल्स के दृष्टिगत शहरभर के पेट्रोल पंपों पर जाकर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने एआरटीओ ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे बाईक सवारों के चालान भी काटे। शनिवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने शहरभर के पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो फ्यूल्स के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने पेट्रोल पंपों पर फ्यूल लेने आ रहे बाईक सवारों को हेलमेट का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने के आदेश दिए है। यह आदेश जनता को परेशान करने के उददेश्य नही बल्कि उनको हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए है। सभी बाईक सवार हेलमेट पहुंचे। इस दौरान बिना हेलमेट के फ्यूल लेने पहुंचे युवकों को बार...