शामली, जनवरी 5 -- ट्रैफिक माह के तहत कांधला पुलिस ने यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आयोजित बैठक में सीओ कैराना हेमंत कुमार ने स्पष्ट कहा कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान नियम उल्लंघन पाए जाने पर चालक के खिलाफ तुरंत कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और जागरूकता कार्ड वितरित किए गए। सीओ ने चेतावनी दी कि इन कार्डों का दुरुपयोग करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस ने जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...