सिमडेगा, अप्रैल 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने की। शांति समिति के सदस्यों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी का स्वागत बुके देकर किया। मौके पर नए थानेदार ने ग्रामीणों से पुलिस को अपना दोस्त समझने की बात कही। उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही। उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने, नाबालिग को बाइक नहीं देने की बात कही। बैठक में मुखिया संगीता मिंज, नईमी सुरीन, कारोलिना डुंगडुंग, जोर्जिना समद, बंधु मांझी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...