कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने शहर में व्याप्त जाम की समस्या पर गहन चिंतन करते हुए ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया। ट्रैफिक के डीएसपी इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष के साथ एसपी ने कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में जाम की समस्या दूर हो और आम लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए विभिन्न चौक चौराहा का भी जायजा लिया गया है। साथ ही जिन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किए जाते हैं तथा जिन जगह नई जगह पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की जरूरत है। इन सब बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया की आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा । साथ ही ट्रैफिक पुलिस की संख्या में वृद्धि की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक डीएसपी और अन्य पुलिस पदा...