नई दिल्ली, मई 26 -- बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सोनू न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बल्कि लॉकडाउन में जिस तरह से वह लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी की मदद की उसे कोई कभी भूल नहीं सकता। लेकिन इसी बीच अब सोनू का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर हिमाचल पुलिस एक्शन में आई है।वायरल हुआ सोनू सूद का पुराना वीडियो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। सोनू का ये वीडियो उनकी फिल्म फतेह की शूटिंग के दौरान का है। इस वीडियो में सोनू पहाड़ों पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं। लेकिन वो भी बिना किसी सेफ्टी के। जी हां, सोनू इस वीडियो में बिना हेल्मेट के बाइक चला रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान एक्टर शर्टलेस भी नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कई और लोग भी बाइक पर सवार न...