लखनऊ, सितम्बर 30 -- सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से सितंबर में चलाए गए नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान के दौरान 3152 चालान किए गए। बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर दो पंप संचालकों को नोटिस जारी किया गया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान 01 से 30 सितंबर तक चला। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल के अनुसार अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता एवं उसका महत्व बताया गया। इस दौरान विभिन्न मार्गों, मुख्य स्थानों और प्रमुख सहित पेट्रोल पंपों पर जांच के दौरान हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान में आरटीओ (प्रवर्तन), लखनऊ प्रभात पांडेय पाण्डेय के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन रजीव कुमार बंसल सहित यात्री/मालकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा,एसपी देव एवं मनोज कुमार रह...