बांदा, मई 2 -- बांदा। संवाददाता जनपद में यातायात जागरूकता के लिए अभियान चल रहा है। शुक्रवार सुबह एएसपी शिवराज और सीओ सिटी आरपी सिंह एसपी कार्यालय गेट पर खड़े हो गए। जो भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए बाइक से आए। उनकी बाइक का चालान कटवाने के बाद वापस किया। हेलमेट लगाकर आने पर ही प्रवेश दिया गया। एएसपी ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लिए जागरूक किया जा रहा है। सभी पुलिकर्मियों का यह नैतिक दायित्व है कि वे यातायात नियमों का पालन कर उदाहरण प्रस्तुत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...