नई दिल्ली, फरवरी 18 -- अगर आपको अपने घर की गंदी टॉयलेट सीट को साफ करने में घिन आती है या आपको जल्दी-जल्दी कमोड साफ करने का समय नहीं मिल पाता है तो टेंशन को छोड़कर आज के कमोड क्लीनिंग ट्रिक को फॉलो कीजिए। जी हां, कमोड गंदा रहने के पीछे वजह चाहे जो भी हो, लेकिन गंदा पीला कमोड बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सेहत से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं टॉयलेट गंदा रहने की वजह से कई बार घर आए मेहमानों के सामने भी शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है। अगर आप भी अपने घर के टॉयलेट की कमोड सीट को समय-समय पर साफ नहीं कर पाते हैं तो ये ईजी कमोड क्लीनिंग ट्रिक आपकी परेशानी को दूर कर सकती है। इस क्लीनिंग ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपको जल्दी-जल्दी टॉयलेट साफ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं आपका टॉयलेट हमेशा खुशबूदार और चमकता रहेगा...