मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिना हाथ लगाए कचरा उठेगा और सफाई का काम भी तेजी से पूरा होगा। इसको लेकर नगर निगम विशेष मशीन मेकेनिकल लीटर पीकर खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसका मकसद सफाई की व्यवस्था को आधुनिक, सुरक्षित और बेहतर बनाना है। दरअसल, हाथ से कचरा उठाव के दौरान कांच या धातु के टुकड़े, गंदे प्लास्टिक या मेडिकल वेस्ट को लेकर चोट लगने के साथ ही संक्रमण का खतरा रहता है। गंदगी आदि के संपर्क में भी हाथ-पैर का आना सेहत के लिए ठीक नहीं है। मेकेनिकल लीटर पीकर से सफाई होने पर कचरे के सीधा संपर्क में नहीं आने से बीमारियों का जोखिम कम होगा। वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करने वाली इस मशीन से कचरा इकट्ठा करने के साथ ही सफाई का काम भी जल्द पूरा होता है। यह सड़क, पार्क से लेकर अन्य सार्वजनिक जगहों पर सफाई करने में सक्षम है। नगर ...