लखनऊ, अक्टूबर 10 -- ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में गुरुवार को चार पहिया वाहनों के डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। एआरटीओ (प्रशासन) पीके सिंह ने बताया कि सभी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल डीलरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे ई-वाहनों की सब्सिडी की लंबित प्रक्रिया को तुरंत पूरा करें। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर 2025 के पहले बेचे गए सभी वाहनों के संबंध में कार्यालय से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर 'वाहन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम अधूरा नहीं रहना चाहिए। आरटीओ प्रशासन संजय कुमार तिवारी ने डीलरों को इस कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...