फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने शहर और राजेपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की। इस दौरान खनन सामग्री ले जाने वाले दो ट्रक बिना नंबर प्लेट के संचालित पाये गये। उन्हें सीज कर थाना राजेपुर मे खड़ा करा दिया गया है। इन पर 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ ने बताया कि चार वाहनों को बिना फिटनेस संचालित पाये जाने पर सीज किया गया। इन पर तीस हजार का जुर्माना लगा है। चार अन्य वाहनों को राज्य कर जमा न होने के अभियोग में सीज करने की कार्रवाई की यी है। इस तरह से सभी वाहनों पर 1 लाख 37 हजार का जुर्माना ठोका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...