रायबरेली, नवम्बर 25 -- रायबरेली, संवाददाता। जिले की सड़कों पर आज भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों के वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे है। जबकि नवम्बर माह में पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे यातायात पखवाड़े के दौरान चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के सामने इस तरह के वाहन गुजरते रहते है। हालांकि अभियान के दौरान इस तरह के वाहनों के चालान लगातार किए जा रहे है, लेकिन उसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। शासन की ओर से सभी प्राईवेट और कामार्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसमें शुरूआती दौर में तो लोगों ने अपने-अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया। उस वक्त पुलिस और एआरटीओ विभाग भी इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा था। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे अधिकारियों की का...