गंगापार, दिसम्बर 16 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। निरंतर बढ़ते ठंडी और कोहरे के बावजूद ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों के अधिकतर छात्र बिना स्वेटर और जूते, मोजे विद्यालयों में आते हैं और ठंडी के कारण कांपते रहते हैं। अध्यापक इसे अभिभावकों की कमी बताते हैं। पिछले एक सप्ताह से कोहरा व क्षीण धूप के चलते ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। ठंड के बावजूद मांडा क्षेत्र के ज्यादातर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र व छात्राएं बिना जूते, मोजे और स्वेटर पहने ही विद्यालयों में आते हैं। ऐसे छात्र ठंडी के चलते विद्यालयों में कांपते रहते हैं। जिन छात्रों के विद्यालय घर से दूर हैं, उनको रास्ते में भी ठंडी लगती है। एक तरफ प्राइवेट विद्यालयों के छात्र जूते मोजे, स्वेटर व पूरे ड्रेस में बंद गाड़ी से विद्यालय जाते हैं, तो दूसरी ओर टूटे हवाई चप्पल और बिना स्वे...