धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद सदर अस्पताल प्रशासनिक उलझन में उलझ गया है। झारखंड सरकार ने हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत डॉ संजीव कुमार प्रसाद को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित कर दिया है जबकि इस अस्पताल में उपाधीक्षक का पद ही स्वीकृत नहीं है। ऐसे में यह पदस्थापना नियमों और स्वीकृति प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रही है। बता दें कि सरकार ने 8 जुलाई को अधिसूचना जारी कर राज्यभर के 57 डॉक्टरों का तबादला किया था। इस सूची में डॉ संजीव का नाम 53वें नंबर पर था। उन्हें सदर अस्पताल धनबाद के चिकित्सा पदाधिकारी के पद से उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया था। इसी अधिसूचना के तहत धनबाद के पूर्व सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन का तबादला कर और जामताड़ा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा को धनबाद का सिविल सर्जन बनाया गया है। ...