उरई, जनवरी 14 -- उरई। बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के भवन का नियम विरुद्ध निर्माण कराया गया। वहीं तहखाना में अस्पताल खोले जाने की शिकायती पत्र देते हुए डीएम से जांच करा कार्रवाई की मांग की उरई गणेशगंज निवासी रितिक चौरसिया ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया मोहल्ले के दबंग ने बिना प्राधिकरण से अनुमति लिए पांच मंजिल का भवन का निर्माण कर दिया है। वही उसके ऊपर बिना अनुमति लेकर टावर भी लगाया जा रहा है जबकि तीन मंजिला भवन का मानचित्र स्वीकृत है, लेकिन मौके पर पांच मंजिला इमारत का संचालन किया जा रहा है जो नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा भवन के तहखाने में कथित रूप से बच्चों का अस्पताल संचालित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम से मांग की है कि मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...