मेरठ, जून 22 -- ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास राजीव चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। निरीक्षण में शिविर में कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक व प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ नहीं मिला। शिविर मैनेजर सुधांशु, गोविंदा से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने खुद को लैब टैक्नीशियन बताया तथा संबंधित शैक्षिक योग्यता का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा पाए। स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर के लिए कोई परमिशन पत्र भी नहीं दिखाया गया। निरीक्षण से पहले तक छह डोनर द्वारा रक्तदान किया जा चुका था। बिना प्रशिक्षित चिकित्सक व बिना प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ के अवैध रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था। ब्लड बैंक प्रभारी से स्पष्टीकरण सीएमओ कार्यालय में तीन कार्य दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्...