बगहा, मई 4 -- बगहा। एनएच-727 सड़क पर स्पीड मीटर और गति संकेतक लगाये बिना ही बगहा ट्रैफिक पुलिस वाहनों का चालान काट रही है। स्पीड लिमिट की जानकारी तक वाहन चालकों को नहीं है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटे जा रहे चालान से वाहन चालकों व मालिकों को परेशानी हो रही है। वाहन चालकों व मालिकों का कहना है कि एनएच-727 पर गति सीमा संबंधित कोई संकेत या फिर स्पीड मीटर नहीं लगाये गये हैं। बावजूद बीते एक सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान काट रही है। प्रतिदिन 50 से 60 वाहनों का चालान अधिक स्पीड के नाम पर काटा जा रहा है। एनएच-727 पर 60 से ऊपर की गति सीमा पर वाहन चालकों को जुर्माना भरना पड़ रहा है। वाहन चालक अंशुमाली, भुवनेश्वर पांडे, दिवाकर दास आदि ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस 60 से 70 के बीच की स्पीड पर जुर्माना लगा रही है। 62 से 70 की स्पीड पर दो दर...