लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि पावर कार्पोरेशन में नियमों को ताक पर रख कर प्रोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि अब तक जिनका सहायक लेखाकार के पद पर स्थायीकरण नहीं हुआ है, उन्हें सहायक लेखा अधिकारी के पद पर प्रोन्नति सूची में शामिल कर लिया गया है। नियम हैं कि स्थायीकरण के बाद ही कर्मचारियों को पदोन्नति की पात्रता सूची में शामिल किया जाता है। इस संबंध में संघर्ष समिति ने पहले भी पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष को पत्र लिखा था। संघर्ष समिति के मुताबिक अपात्रों को पदोन्नति सूची में शामिल करने से लेखाकारों में आक्रोश है। संघर्ष समिति मांग करती है कि कॉरपोरेशन नियम संगत तरीके से ही प्रोन्नति करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...