श्रीनगर, जनवरी 20 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाणा डागर में 15 माह से स्थाई शिक्षक की नियुक्ति न होने के चलते छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों और डागर संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 15 महीनों से विद्यालय बिना स्थाई शिक्षक के व्यवस्था में चल रहा है। जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई निरन्तर नहीं हो पा रही है जिससे उनका भविष्य अधर में लटका है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से जल्द से जल्द राप्रावि गवाणा में स्थाई शिक्षक की नियुक्ति किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डागर संघर्ष समिति के सदस्य गौरव राणा, वीरेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश चौहान, कुलदीप चौहान, चंद्रशेखर असवाल, अवतार सिंह, प्रेमा देवी, रितु देवी...