एटा, जनवरी 27 -- शहर में नगर पालिका परिषद के बिना पार्किग ई रिक्शा, टेम्पो स्टैंड ठेका उठाया है। ठेका उठाने से ई रिक्शा, टेंपो चलाने वालों पर 30 रुपये प्रतिदिन का टेक्स लगेगा। इसके विरोध में ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन ने डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन सौंपकर ठेका निरस्त करने को मांग की हैं। डीएम को दिये ज्ञापन में एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सददीक अब्बासी, जिलाध्यश वीरेन्द्र गहलौत ने बताया है कि नगर पालिका परिषद ने पार्किंग का ठेका उठाया गया है। एटा शहर में नगर पालिका परिषद का एक भी पार्किग नहीं है। न ही ई रिक्शा, टेंपो स्टैंड है। ठेका उठाने से ई रिक्शा, टेंपो चालकों से 30 रुपये प्रतिदिन टेक्स वसूला जाएगा। इसलिए वह इस ठेका को निरस्त कराने की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में योगेश मिश्रा, चांद मियां, रवि, भगवान सिंह, विपिन कुमार, पुनीत उ...