रांची, मई 28 -- रांची, संवाददाता। रिम्स परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। रिम्स में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के सभी कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बिना स्टीकर के किसी भी वाहन को रिम्स परिसर की पार्किंग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह कदम परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। छात्रों के लिए सुरक्षित नई पार्किंग रिम्स के छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंकोलॉजी विभाग के पीछे की नई पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। यह नई व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...