नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में गुरुवार की सुबह बिना स्टीकर की कार अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो गया। कार सवार युवक और सुरक्षाकर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक अजनारा होम्स सोसाइटी के गेट से बिना पार्किंग स्टिकर के प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच एक सुरक्षा गार्ड ने कार सवार को रोका। कार सवार युवक और सिक्योरिटी गार्ड में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सुरक्षा गार्ड ने युवक के सिर में डंडा मार दिया। इससे युवक का सिर फूट गया। युवक ने भी सुरक्षा गार्ड के साथ डंडे से मारपीट की। सोसाइटी के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत कराया। सोसाइटी के गेट पर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मी...