कोडरमा, मई 2 -- कोडरमा, संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल ने पासवा की बैठक में कहा है कि बिना स्कूल परित्याग और एसएलसी प्रमाण पत्र के स्कूल में बच्चों का नामांकन न लें। उन्होंने प्रखंडों में संचालित मान्यता प्राप्त निजी स्कूल,गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के संचालकों,प्रधानाचार्य और प्रबंधन से अपील की कि वर्तमान सत्र में वैसे स्कूल, जो बिना स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र,एसएलसी,टीसी के अपने स्कूल में छात्र-छात्राओं का नामांकन ले रहें है, उस पर यथासंभव रोग लगाएं। उन्होंने बताया कि जिले में कई ऐसे छोटे स्कूल संचालित हैं, जिससे कि उन सभी संचालकों,स्कूल में कार्यरत शिक्षकों,कर्मियों की जीविका उसी से चल रहा है और जब बच्चे उनका स्कूल शुल्क भुगतान न करने के बावजूद किसी अन्य स्कूल में जाते हैं...