नई दिल्ली, जनवरी 7 -- अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं, लेकिन भौतिक रूप से नहीं रखना चाहते तो म्यूचुअल फंड एक आसान रास्ता है। आप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) या फंड-ऑफ-फंड्स (FoF) में निवेश कर सकते हैं। जब आप इनमें पैसा लगाते हैं, तो आपको उस स्कीम के एनएवी के आधार पर यूनिट्स मिलती हैं। ये स्कीमें असली सोने-चांदी की भौतिक मालिक होती हैं, इसलिए इनका एनएवी मेटल की कीमतों के साथ घटता-बढ़ता है। इस तरह आप बिना सोना-चांदी सीधे खरीदे, उसमें निवेश कर सकते हैं। बता दें पिछले एक साल में सोने ने 73% और चांदी ने 161% का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल का सालाना रिटर्न देखें तो सोने ने 32.98% और चांदी ने 48.77% दिया है।क्या सोने-चांदी के लिए और भी म्यूचुअल फंड विकल्प हैं? हां, ईटीएफ और एफओएफ के अलावा कई फंड हाउस मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड भी चलाते हैं। ये फं...