नई दिल्ली, अगस्त 22 -- आमतौर पर आप फ्रिज लेते समय क्या देखती हैं? यही न कि फ्रिज का डिजाइन कैसा है, कितने लीटर का है और किस कंपनी का है। चार जगह से पता किया और जिस कंपनी का फ्रिज सबसे ज्यादा अच्छा लगा, उसे खरीदकर घर ले आईं, लेकिन आज भी ऐसे कई भारतीय घर हैं, जहां ऐसी मूल जरूरत के लिए लोगों को कई सालों का इंतजार करना पड़ता है। पैसे जोड़े जाते हैं और तब जाकर एक ऐसा बड़ा सामान घर आ पाता है। मध्यम वर्गीय परिवारों का भी यही हाल है, जहां अभी भी ऐसे बीस तीस हजार तक के सामान के लिए ईएमआई में बंधना पड़ता है। अब जब इतनी महंगी चीज खरीद रही हैं, तो जाहिर है उसे केवल दो-तीन बातों के आधार पर नहीं चुना जा सकता है। फ्रिज लेना ही है, तो तमाम अन्य पहलुओं पर भी गौर करें ताकि आपकी सहूलियत और जरूरत दोनों की संतुष्टि हो।जरूरत के हिसाब से तय करें क्षमता फ्रिज आप...