नई दिल्ली, मई 3 -- बंगाल के दीघा में ममता बनर्जी सरकार द्वार बनवाए गए भगवान जगन्नाथ के मंदिर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ओडिशा की सरकार ने इस मंदिर के नाम को लेकर आपत्ति जाहिर की है। ओडिशा सरकार ने कहा है कि पुरी में प्राचीन जगन्नाथ मंदिर है और यह पौराणिक मान्यता का स्थान है। हिंदू धर्म में इसे चार धामों में जगह दी गई है। ऐसे में बंगाल की सरकार एक नया मंदिर बनवाकर और उसका नाम कॉपी करके हिंदू आस्था को ठेस पहुंचा रही है। बीजेपी ने भी ममता सरकार के फैसले को गलत करार दिया है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी बिना कुछ सोचे समझे ही नाम रख देती हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ऐसा नारा लगवा दिया था जिसका बांग्लादेश में भी विरोध होने लगा था। घोष ने कहा, नाम क्या होगा मोहतरमा जी कभी सोचती नहीं हैं। यहां देखिए मेट्रो स्टेशन का जो ना...