गोपालगंज, अगस्त 7 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर सख्त हो गया है। दसवीं- 12वीं के जो बच्चे बिना सूचना के विद्यालय में कई-कई दिन अनुपस्थित रहेंगे उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने इसे लेकर सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है। जिसमें कहा है कि किसी जरूरी कारण से छुट्टी पर जाने वाले बच्चों को विद्यालय को इसकी सूचना देनी है। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों की अनाधिकृत अनुपस्थिति मानी जाएगी। इनको नॉन एटेंडिंग की श्रेणी में रखा जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों की न्यूनतम उपस्थिति 75% होना अनिवार्य है। विशेष परिस्थिति में 20 की छूट दी जाएगी। ये छूट केवल उन बच्चों की दी जाएगी, जिन्होंने छुट्टी लेने के पहले य...