रायबरेली, मार्च 3 -- हरचंदपुर,संवाददाता। बिना किसी सूचना के विद्युत विभाग के संविदा कर्मी को काम से हटाए जाने पर स्टाफ में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि सोमवार को अवर अभियंता की मनमानी से दर्जन भर से अधिक संविदा कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे। कर्मचारियों ने एसडीओ से न्याय की गुहार लगाई। विद्युत उपकेंद्र रहवां में संविदा पर तैनात एसएसओ राकेश कुमार के साथ ालराम सिंह, अवधेश कुमार, सर्वेश यादव, सुनील, राजेश, सौरभ सिंह, रंजीत वर्मा, राम विलास, पंचम, धीरज, सुमेर हरचंदपुर विद्युत केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने उपखंड अधिकारी से अपनी व्यथा बताई। एसडीओ को लिखे पत्र में संविदा कर्मचारियों ने रहवां विद्युत उपकेंद्र के जेई पर गंभीर आरोप लगाए है। रहवां में राकेश कुमार संविदा पर लंबे अर्से से एसएसओ के पद काम कर रहा है। कुछ समय पहले...