शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- तिलहर, संवाददाता। तिलहर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। फर्स्ट प्वाइंट फीडर की बिजली सप्लाई बिना पूर्व सूचना के करीब पांच घंटे बंद रही, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे नाराज लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक बिजली गुल हो गई। काफी देर तक आपूर्ति बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने जब कर्मचारियों से संपर्क किया, तो जानकारी मिली कि हाईवे किनारे हाईटेंशन लाइन से पेड़ों की टहनियां हटाने के लिए शटडाउन लिया गया है। यह सुनते ही लोग भड़क उठे। उनका कहना था कि बगैर किसी पूर्व सूचना के इस तरह पांच घंटे की कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। फीडर से जुड़े 2378 उपभोक्ता बि...