मुरादाबाद, मार्च 6 -- एचएसबी इंटर कॉलेज के अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को बिना सूचना परीक्षा केंद्र से गायब होने पर डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने नोटिस जारी किया है। बुधवार को सचल दल की निगरानी में परीक्षा केंद्र से अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक डॉ. अनुज अग्रवाल गायब मिले थे। केंद्र व्यवस्थापक ने डीआईओएस को फोन कर सूचना दी थी। डीआईओएस ने उन्हें नोटिस देकर इस मामले में जवाब मांगा है। वहीं डॉ. अनुज अग्रवाल से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिस पर अस्पताल गया था। डीआईओएस को इस बावत जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...